logo

बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति द्वारा माननीय कलेक्टर सर से मुलाकात कर उन्हें कार्यक्रम की सूचना दी गई साथ ही कार्यक

बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति द्वारा माननीय कलेक्टर सर से मुलाकात कर उन्हें कार्यक्रम की सूचना दी गई साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विशेष आमंत्रण दिया गया

बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति पिछले 8 वर्षों से सभी गणपति आयोजको का स्वागत व पुरस्कृत शहर के विवेकानंद चौक पर करती आई है इसी के सहयोगी बनते हुवे इस वर्ष जिला प्रशाशन की ओर से भी प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार वितरण का जिम्मा लिया गया है

शहर में भक्तिमय माहौल के साथ समिति और प्रशाशन का तालमेल की सभी ने स्वागत किया साथ ही समिति के संरक्षकों ने प्रशासन टीम का धन्यवाद किया

इस वर्ष बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति के आह्वान पर जिला प्रशासन ने भी अपने कदम आगे बढ़ाए है पूरे शहर में भक्तिमय माहौल को देखते हुवे अलग अलग टीम की गठन की गई है जिसमे शहर में यातायात के साथ मूर्ति विसर्जन के लिए स्थान निर्धारित की गई है जिसमे
1) शिवधारी तालाब
2) बिशुनपुर तालाब
3) महामाया तालाब
4) शंकरघाट
5) मौली बांध
6) बौरी तालाब
जहां श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुवे गोताखोर टीम, क्रेन व तालाब में रैंप के साथ बिजली की व्यवस्था की जाएगी

बाल गंगाधर तिलक गणपति सेवा समिति द्वारा घड़ी चौक (विवेकानंद चौक) में सभी झांकियों का स्वागत किया जाएगा
सबसे सर्वश्रेष्ठ 3 झांकियों को जिला प्रशासन के द्वारा भी पुरस्कृत की जाएगी जिसमें बेहतर पंडाल, भीड़ नियंत्रण एवं यातायात व्यवस्था की भी गणना होगी
इस दौरान समिति के संरक्षके भारत सिंह सिसोदिया, आलोक दुबे, हर्मिंदर सिंह ( टिन्नी )
समिति के संयोजक संतोष बिहाड़े (गोल्डी )
अभिषेक शर्मा, अजय सिंह,धीरज सिंह, अनीश सिंह, शरद सिन्हा आदि सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे.!

1
14635 views
  
1 shares